महालक्ष्मी मंदिर में दिखा श्री गणेश भक्ति का संगम
मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा
जमशेदपुर, 27 अगस्त : मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा गणेश उत्सव का आयोजन साकची महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में किया गया. प्रतिमा स्थापना के साथ श्री गणेश पूजन आंरभ हुआ. सम्मेलन के शाखा अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने सपत्नीक पूजन कार्य संपन्न कराया. ढोल-नगाड़ों की ध्वनि, प्रार्थनाओं का उच्चारण और उत्साह और उत्सुकता मंदिर परिसर में देखा गया. शाखा सचिव बबलु अग्रवाल ने बताया कि गणपति बप्पा का आगमन केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और सामूहिक शक्ति का भी प्रतीक है.
शाखा के कोषाध्यक्ष सन्नी संघी ने कहा कि गणेश पूजा के उपलक्ष्य पर महाभोग का आयोजन किया गया, जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने कहा की विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के पूजन से हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए प्रकृति और संस्कृति दोनों की रक्षा करेंगे. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, रोहित अग्रवाल, पुनीत काउंटिया, राजीव अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, महावीर मोदी, सांवरमल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, दीपक चेतानी, कुशल गनेड़ीवाल, गोपाल अग्रवाल समेत कई सदस्यों का योगदान रहा.
टेल्को साईं मंदिर में गणेेशोत्सव, जुटे श्रद्धालु
साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वाधान में टेल्को घोड़ाबांधा स्थित श्री साईनाथ देवस्थानम परिसर स्थित गणपति मंदिर में श्री गणेश चतुर्थी मनाई गयी. आज सुबह काफी संख्या में श्रद्धालु श्री विनायक के चरणों में शीश नवाकर गणपति अथर्वशीश का पाठ किया. बाद में श्री गजानन को दूर्वा, केले, मोदक और मोतीचूर के लड्डूओं का भोग चढ़ाकर श्रद्धालुओं के परिवारों की खुशहाली की कामना की गई. संध्या में महाआरती के पश्चात गणपति सहस्रनाम पाठ का आयोजन किया गया. पूजन अनुष्ठान पंडित नन्दलाल मिश्र, पंडित सुजीत कुमार पाठक की देख रेख में संपन्न हुआ. श्री गणपति का सुबह अभिषेक के बाद गणपति हवन किया गया.
