संजीव सरदार ने दी पूर्व शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि और कहा कि दादा हम सब के लिए प्रेरणास्रोत, उनके अधूरे सपने हम मिल कर करेंगे पूरे

सर्च न्यूज : सच के साथ :
पोटका विधायक श्री संजीव सरदार ने पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के घोड़ा बांधा आवास पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । संजीव सरदार स्व रामदास सोरेन के परिवार से मिल कर उनका दुख बांटा और ढाढस बढ़ाया।
श्री संजीव सरदार ने कहा कि रामदास सोरेन हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है , उनके कार्य और विचार बेहद अनुकरणीय है । मै अपने जीवन में हमेशा उन्हें विचारों को अनुकरण करूंगा और उनके अधूरे कार्यों को हम सब मिल कर पूरा करेंगे ।