स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक लोगों की जांच

सूर्योदय नेशनल संस्था
सरायकेला-खरसावां : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड के बनसा ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में “सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल अकैडमी” के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ. प्रकाश हवलदार की देखरेख में आयोजित किया गया.
इस अवसर पर ग्राम बनसा सहित खुचीडीह, पहाड़पुर, दुमकाडीह, डोनाभुवरी, तुलुग्राम, जिरगु, पालगाम, रानीडीह, पुरूलिया इत्यादि ग्रामों से आए लगभग एक सौ मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां एवं परामर्श प्रदान की गई. अधिकतर मरीज कुपोषण, रक्त की कमी, चर्म रोग, जोड़ दर्द, पेट संबंधी रोग एवं मौसमी बीमारियों से ग्रसित पाए गए. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुजीत साहू सहित मिथिलेश महतो, दिलीप सिंह, दीपक शर्मा, बाबा पूर्ण चंद्र महतो, श्रीमती गीता साहू, मामूनी महतो, सूर्य प्रकाश साहू आदि उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने में योगीक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने भी अपना योगदान दिया.