कांग्रेस बैकग्राउंडवाले के सर पर ही सजेगा अध्यक्ष का ‘ताज’

सरायकेला-खरसावां ज़िला कमिटी गठन हेतु एसिया भवन में बैठक
सरायकेला-खरसावां : कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ को गति प्रदान करने हेतु सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी को नये सिरे से गठन के मद्देनजर आदित्यपुर के एसिया भवन में सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर संगठन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक व पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ विश्वरंजन मोहंती, खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, पीसीसी पर्यवेक्षक सुरेंद्र सिंह, रामाश्रय प्रसाद व मंज़ूर अंसारी शामिल हुए.
डॉ. मोहंती ने कार्यकर्ताओं को अभियान के बावत जानकारी दी. कहा कि इसी अभियान के ज़रिये ही जिला कांग्रेस को मजबूत किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पार्टी नेता राहुल गांधी के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में कार्यसमिति का पुनर्गठन किया जा रहा है. उक्त मनोनीत होनेवाले जिलाध्यक्षों को विशेष अधिकार दिये जायेंगे और उनकी जिम्मेदारियां भी तय की जाएंगी. यही नही उनके कामकाज का भी समय-समय पर मूल्यांकन होगा. उन्होंने कांग्रेस बैकग्राउंड वाले व्यक्ति को ही जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की बातें कही. इस दौरान ऑब्जर्वर ने जिला के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात कर उनके विचार सुने.
मौके पर मौजूद पीसीसी पर्यवेक्षक सुरेंद्र सिंह, रामाश्रय प्रसाद व मंजूर अंसारी ने कहा कि जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सिविल सोसाइटी मीडिया आदि सभी के विचारों को जानने के बाद ही नये अध्यक्ष का चयन किया जायेगा.
खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की अपील की. वहीं जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर से प्रकाश डाला. डॉ मोहंती ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से अलग-अलग मुलाकात की एवं उनके विचार जाने.
बैठक में सरायकेला विस के पूर्व प्रत्याशी केपी सोरेन, संजीव श्रीवास्तव, देबू चटर्जी, छोटेराय किस्कू, उपेंद्र शर्मा, गोपाल प्रसाद, गंभीर सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेश धारी, ऋषि गुप्ता, एलबी सिंह, अवधेश सिंह, प्रकाश राजू, महिला जिलाध्यक्ष संगीता प्रधान, युवा कांग्रेस के प्रमेंद्र मिश्रा, इंटक जिलाध्यक्ष केपी तिवारी, मो रिजवान खान, झरना मन्ना, तस्लीम मल्लिक, नगर अध्यक्ष राहुल यादव, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, कोंडो कुम्भकार फागू सिंह मुंडा, सुनील सिंह, राणा सिंह, जगदीश चौबे, राजाराम महतो, बबन, उज्ज्वल, विपत्त तारिणी महतो आदि काफी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.