October 17, 2025

गुम हुए 109 मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक मालिकों को सौंपा

IMG_20250918_165916

सरायकेला-खरसावाँ पुलिस की पहल

सरायकेला-खरसावां : पुलिस अधीक्षक सराइकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार विभिन्न थानांतर्गत चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु विगत कुछ दिनों से एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी एवं गुम हुए मोबाईल के शिकायतों के आधार पर सीईआईआर पोर्टल द्वारा प्राप्त सूचना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तकनीकी शाखा के माध्यम से विभिन्न थाना अंतर्गत कुल 109 चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिनका अनुमानित बाज़ार मूल्य करीब 22 लाख है.
बरामद किए गए उक्त 109 मोबाइल को आज टाउन हॉल सराइकेला में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सराइकेला खरसावाँ द्वारा उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया.

बरामद मोबाइल की थानावार विवरणी इस प्रकार है
आदित्यपुर थाना-04, आरआईटी थाना-07, गम्हरिया थाना-10, काण्ड्रा थाना-05, सरायकेला थाना-22, सीनी ओपी-02, खरसावा थाना-18, आमदा ओपी-03, कुचाई थाना-06, राजनगर थाना-03, चाण्डिल थाना-02, कपाली ओपी-02, चौका थाना-06, ईचागढ़ थाना-03, नीमडीह थाना-06, तिरूलडीह थाना-10.

सराइकेला खरसावाँ पुलिस सभी जिलावासियों से अपील की कि यदि उनका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाता है तो बिना देरी किए नजदीकी थाना एवं सीईआईआर पोर्टल पर वांछित जानकारी अपलोड करें.

• सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया इस प्रकार है

  1. गुम हुए मोबाईल नं। को बंद कराते हुए उसी नंबर को संबंधित आईएसपी से चालू करायें.
  2. नजदीकी थाना में गुम हुए मोबाईल की सूचना लिखित रूप में दे अथवा जेओएफसी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर शिकायत नंबर प्राप्त करें .
  3. तत्पश्चात् https://ceir.gov.in पर जाएं.
  4. “Block Stolen/Lost Mobile” विकल्प पर क्लिक करें.
  5. मोबाइल का IMEI नंबर, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर एवं वांछित विवरणी को अपलोड करें.
  6. आवेदन सबमिट करने के बाद एक Request ID मिलेगी, जिससे स्टेटस देखा जा सकता है.