October 22, 2025

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत को महान बनाना है

IMG_20250905_235214


मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल सभागार में सम्मान समारोह, सरयू ने 500 से अधिक शिक्षकों-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित


जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की व्यावहारिक कठिनाईयों को समझना जरूरी है. कठिनाईयों को समझेंगे, तभी उसके उपाय खोज पाएंगे. यहां स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति का व्यावहारिक आयाम’ सह शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य यही है कि भारत महान बने व हम अपनी परंपराओं को समृद्ध करें. हमारे जो अधिकारी हैं, वो अपने अधिकारों का कम, कर्तव्यों का ज्यादा पालन करें. अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो हमारा समाज, हमारा देश बेहतर कर सकेगा. इस शिक्षा नीति का उद्देश्य ही बच्चों को अपने कार्य में दक्ष बनाना है. मंच पर डॉ. डीपी शुक्ला, डॉ. अमर सिंह, डॉ. एसएस रजी, राजदीप सिन्हा, डॉ. मुदिता चंद्र, डॉ. रागिनी भूषण, बीएन प्रसाद, एसपी मलिक और डॉ. त्रिपुरा झा मौजूद थीं.
श्री राय ने इस अवसर पर कई विशिष्ट विभूतियों का सम्मान किया. इनमें जयंती शेषाद्री, ज्योत्सना अस्थाना, डॉ. अनिता शर्मा, मनोज कुमार, रजनी शेखर, इप्सिता डे, शिप्रा, अशोक कुमार सिंह, विपिन शर्मा, डॉ. डीपी शुक्ला, डॉ. बीएन प्रसाद, डॉ. मुदिता चंद्र, डॉ. मुकुल खंडेलवाल, डॉ. एसएस रजी, राजदेव सिन्हा, डॉ. लाल बाबू सिंह, उमादत्त सिंह, सरिता कुमारी, पीडी लाल, लुसी रफायल ठाकुर, एसएसपी सिंह और रामलोचन झा शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने जमशेदपुर के 500 से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित किया. उन सभी को प्रमाणपत्र भी दिये गये.
कार्यक्रम में अंजनी कुमार, डा. अमर सिंह, शिप्रा ने भी अपनी बातें रखी. इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत चंद्रदीप पांडेय ने किया. मंच संचालन मंजू सिंह और प्रिया ने किया. सोनाली सरकार ने गणेश वंदन पर एकल नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय, पवन सिंह, संतोष भगत, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, मुकेश कुमार, हेमंत पाठक, हरेराम सिंह, नीरु सिंह, राघवेंद्र सिंह, सुनील सिंह, पप्पू सिंह सूर्यवंशी आदि ने महती भूमिका निभाई.