त्योहारों में रेलवे का खास तोहफा,ट्रिप बुकिंग पर रिटर्न टिकट में 20% तक की बचत

सर्च न्यूज़ सच के साथ – त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए रेलवे ने एक खास सुविधा की घोषणा की है। राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम के तहत यदि यात्री अपनी आने और जाने की टिकट एक साथ ऑनलाइन बुक करते हैं, तो रिटर्न टिकट पर 20% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।यह विशेष ऑफर 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मान्य होगा।
वहीं, रिटर्न टिकट की बुकिंग 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच की जा सकेगी।योजना का लाभ पाने के लिए टिकट में यात्री का नाम, उम्र, यात्रा की दूरी और क्लास की जानकारी समान होनी जरूरी है। हालांकि, यह छूट डायनामिक फेयर वाली ट्रेनों पर लागू नहीं होगी।रेलवे का मानना है कि इस योजना से त्योहारों के समय यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।