तत्काल प्रभाव से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग हेमंत सोरेन को आवंटित , हेमंत सोरेन देखेंगे शिक्षा विभाग का भी काम काज

सर्च न्यूज , सच के साथ :
शिक्षा मंत्री श्री राम दास सोरेन के निधन के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल प्रभाव से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग आवंटित कर दिया गया है। रामदास सोरेन का 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग का भी हेमंत सोरेन कामकाज देखेंगे। इस संबंध में झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को यह अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी है