October 18, 2025

गुप्त सूचना पर नीमडीह पुलिस की छापेमारी‚ नदी किनारे चल रही भट्टी को किया नष्ट

WhatsApp-Image-2025-07-31-at-6.35.22-PM-1-591x375

सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और एंट्री क्राइम के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के तहत नीमडीह पुलिस ने मुरू गांव के नदी किनारे जंगल के भीतर संचालित एक अवैध महुआ शराब भट्टी को नष्ट कर दिया।इस कार्रवाई की जानकारी थाना प्रभारी संतन तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुरू गांव के पास जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और वहां संचालित भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया, साथ ही करीब 50 किलो जावा महुआ को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले शराब का संचालक फरार हो गया, जिसकी तलाश अब जारी है।इसी दिन, क्षेत्र में एंट्री क्राइम पर रोक के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मुरू पुल के पास एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल जब्त की।

थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त वाहन के कागजात और मालिकाना हक की जांच की जा रही है, और इस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक शुरुआत है और भविष्य में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, जिससे क्षेत्र को अवैध शराब व अपराध से मुक्त किया जा सके।