सेक्सुअल हैरेसमेंट की रोकथाम पर किया जागरूक
करीम सिटी कॉलेज के वूमेन सेल की पहल
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के वीमेंस सेल ने आज ‘सेक्शुअल हैरेसमेंट’ की रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित की. फेमफ्यूचर कलेक्टिव की कम्युनिटी एसोसिएट मीनाक्षी एस. हरि, रिसोर्स पर्सन थीं. प्रोग्राम की शुरुआत वीमेंस सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. कौसर तस्नीम ने इस वर्कशॉप की ज़रूरत और हर तरह के हैरेसमेंट के प्रति ज़ीरो-टॉलरेंस अप्रोच रखने की ज़रूरत के बारे में बताकर की.
रिसोर्स पर्सन ने सेक्शुअल हैरेसमेंट, एक्ट और रिपोर्टिंग मैकेनिज़्म के बेसिक्स समझाए. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कोई प्रिविलेज नहीं बल्कि एक अधिकार है और हमें एक-दूसरे के साथ गरिमा से पेश आने के लिए खुद को कमिट करना होगा. उन्होंने सामूहिक कार्रवाई और पीड़ितों को दोष देने के बजाय उनका समर्थन करने की ज़रूरत समझाई. यह सेशन इंटरैक्टिव था, स्टूडेंट्स ने कई सवाल पूछे और उनके डाउट्स क्लियर किए गए, जिससे स्टूडेंट्स को यह समझने में मदद मिली कि कैसे जागरूक, सुरक्षित और ज़िम्मेदार रहें.
