Seraikella Clerk Suicide: 10 लाख की ठगी से टूटे की आत्महत्या, कमरे से मिला सुसाइड नोट

Oplus_16908288
सरायकेला-खरसावां ज़िले में कल्याण विभाग के लिपिक प्रेम कुमार चौधरी की आत्महत्या ने प्रशासनिक महकमे को झकझोर कर रख दिया है। उनके कमरे से बरामद सुसाइड नोट में आर्थिक और सामाजिक दबाव की कहानी सामने आई है।
सुसाइड नोट में लिखा दर्दपुलिस जांच में प्रेम चौधरी के कमरे से एक विस्तृत सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर पड़ रहे दबाव और ठगी के शिकार होने की बात लिखी है। अधिकारियों का मानना है कि यह नोट उनकी मानसिक स्थिति और आत्महत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट करता है।
10 लाख की ठगी से जुड़ा पुराना मामलाकुछ महीने पहले प्रेम चौधरी पर नौकरी दिलाने के नाम पर ₹10 लाख से अधिक की ठगी का आरोप लगा था। उस समय सरायकेला थाने में एक युवक ने प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की थी, जिसके बाद चौधरी ने पीड़ितों को पैसा लौटाने का आश्वासन दिया था।
हालांकि मामला शांत हो गया था, लेकिन अब आत्महत्या के बाद यह फिर चर्चा में है।निजी जीवन भी विवादों में रहाकार्यालयीन सूत्रों के अनुसार प्रेम चौधरी अपने रंगीन मिजाज के लिए भी चर्चा में रहते थे। उनके व्यवहार को लेकर पहले भी कई बार कानाफूसी होती रही थी।
अब उनके निजी जीवन से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है।बिहार के निवासी, शव सुरक्षितप्रेम चौधरी बिहार के समस्तीपुर ज़िले के रहने वाले थे। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम तक के लिए आइस बॉक्स में रखा गया है।
जांच जारी, विभाग में मची हलचलपुलिस आत्महत्या के साथ ठगी के पहलुओं की भी जांच कर रही है। कल्याण विभाग के अफसरों में भी तनाव का माहौल है और चौधरी के कार्यकाल की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।