October 21, 2025

शिबू सोरेन के निधन के कारण सादगी से मनाई गई शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

IMG-20250808-WA0002

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर : झारखंड आंदोलनकारी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई. चूंकि चार दिन पूर्व ही पार्टी के सुप्रीमो सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है, इसलिए पार्टी सहित अन्य लोगों ने काफी साधारण तरीके से निर्मल दा को श्रद्धांजलि दी.

हालांकि कदमा उलियान के शहीद मैदान में टेंट आदि लगाए गए थे, लेकिन गुरुजी के निधन से ग़मज़दा झामुमो कार्यकर्ता उलियान समाधि स्थल, निर्मल दा की प्रतिमा व बिस्टुपुर बी रोड चमरिया गेस्ट हाउस पहुँचकर वहां स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रधांजलि दी. साथ ही सभी ने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ होकर शहर लौटने व पुनः लोगों की सेवा में जुटने के लिए भगवान से प्रार्थना की.

श्री सोरेन अभी दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में इलाजरत हैं.निर्मल महतो को दोनों स्थानों पर श्रद्धांजलि देनेवालों में ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, गणेश महाली, सरोज महापात्रो, प्रमोद लाल, मोहन कर्मकार, सुनील महतो, लालटू महतो, काबलु महतो सहित अन्य शामिल हुए.दिल्ली स्थित झारखंड भवन परिसर में पोटका विधायक संजीव सरदार ने झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की. इस अवसर पर वीर सिंह सुरेन, अजय सिन्हा, विक्टर सोरेन, अकरम आदि मौजूद थे.