October 18, 2025

श्रीनगर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर‚ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल

IMG-20250729-WA0004

श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक निर्णायक मुठभेड़ में पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ सुलेमानी उर्फ हाशिम मूसा और उसके दो पाकिस्तानी साथियों को मार गिराया। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत की गई, जिसे गुप्त तकनीकी संकेतों के आधार पर अंजाम दिया गया। सुलेमान वही आतंकवादी था, जिसे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा था। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे।

लेफ्टिनेंट नरवाल, जो हाल ही में विवाह के बाद पत्नी के साथ हनीमून पर पहलगाम गए थे, आतंकवादियों द्वारा बैसरन घाटी में बेहद नजदीक से गोली मारे जाने के कारण शहीद हो गए थे।

इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर सवाल उठाए थे।सेना की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा, “यह कोई आसान काम नहीं था।

जिस तरह से हमारे जवानों ने जान की परवाह किए बिना ऑपरेशन को अंजाम दिया, मैं उन्हें सलाम करता हूं। यह हमारी सेना की बड़ी कामयाबी है और अब ऐसे हमले करने वाले 100 बार सोचेंगे।”राजेश नरवाल ने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आतंकवाद पर सख्त नीति की सराहना की थी।

मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी उन्होंने यही कहा था कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और पाकिस्तान को करारा जवाब देगा।मुठभेड़ श्रीनगर के दाचीगाम मूलनार के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर पाकिस्तानी आतंकवादियों को घेरा। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सैटेलाइट फोन से मिले तकनीकी संकेतों के जरिए इस ऑपरेशन की योजना बनाई गई।

तीनों आतंकियों की मौके पर ही मौत हो गई।यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को बिना जवाब के नहीं छोड़ेगा और सीमापार से होने वाली साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।