हर हर महादेव के जयकारे के साथ निकले शिवभक्त भूत प्रेत की झांकी भी रही

सर्च न्यूज : सच के साथ : जमशेदपुर : साकची बाजार श्री शिव मंदिर कमिटी द्वारा निकाली गयी कांवड़ यात्रा में 801 कावडिय़ों सहित लगभग 1100 से अधिक श्रद्धालुओं ने संकल्प के साथ भाग लिया. सभी शिवभक्त स्वर्णरेखा नदी मानगो से जल उठाकर पुराना कोर्ट रोड, साकची गोलचक्कर, मेडिकल लाईन से मानसरोवर होटल रोड होते हुए लगभग ढाई किलोमीटर की यात्रा तय कर मंदिर पहुंचे व शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बोलबम-बोलबम, हर हर महादेव के जयकारों के साथ पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. इस दौरान शिव परिवार सहित भूत प्रेत की झांकी आकर्षण रहा. मंदिर में महाआरती के पश्चात भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष गिरधारी लाल खेमका, कमलेश कुमार चौधरी, मोहित शाह, आशीष खन्ना, नरेश अग्रवाल, सुभाष शाह, विमल रिंगसिया, उमेश शाह, मनोज कुमार अग्रवाल, प्रमोद खन्ना, विवेक चौधरी, सुशील अग्रवाल, कमल सिंघल, शंकर लाल अग्रवाल, नरेश कुमार सिंघानिया, विनोद शाह, निशा सिंघल सहित मंदिर कमिटी का योगदान रहा.भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेकइस दौरान मंदिर में भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक शिव मंदिर कमिटी के सुभाष-उमेश शाह परिवार द्धारा किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों भक्तगण शामिल होकर भोले बाबा का जलाभिषेक किये. शनिवार सुबह 10 बजे से शिव पूजन तथा दोपहर एक बजे से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक हुआ. संध्याबेला में भोले बाबा का विशेष श्रृंगार एवं महाआरती की गयी. फूलों की लडिय़ों से सजे भोले बाबा का विशेष श्रृंगार श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही थी.