October 19, 2025

सिंहभूम चैंबर की आमसभा व चुनाव 13 सितंबर कोसंभावित प्रत्याशी अभी से ठोंकने लगे ताल

IMG-20250821-WA0097

जमशेदपुर, 21 अगस्त : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव आगामी 13 सितंबर को होगा. इसके पूर्व उसीदिन बिष्टुपुर स्थित संस्थान परिसर में ही वार्षिक आमसभा होगी. मतदान के बाद देर शाम को मतगणना व रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाएगी. चुनाव को लेकर प्रक्रिया आगामी 28 अगस्त से शुरू हो जाएगी. चैम्बर के महासचिव मानव केडिया ने जानकारी दी कि कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से 13 सितम्बर को आमसभा करने पर सहमति बनी. तय कार्यक्रम के अनुसाीर सुबह 9.30 बजे आमसभा शुरु होगी. अगर आवश्यकता हुई तो पूर्वाह्न 11.30 बजे से मतदान शुरु होगा. उन्होंने बताया कि चैंबर के सदस्य एक ट्रस्टी सहित 11 पदाधिकारियों व 30 कार्यसमिति सदस्यों का चुनाव करेंगे. पूरी प्रक्रिया के लिये चुनाव पदाधिकारी के रुप में आर.के. झुनझुनवाला, अधिवक्ता पी एस सेन, अधिवक्ता एस एन खंडेलवाल एवं अधिवक्ता राजेश मित्तल का मनोनयन किया गया है. जबकि स्क्रूटनी अधिकारी के रुप में पी एन शंगारी व शीतल स्वैन होंगे. बैठक में आमसभा व चुनाव के लिए निम्नलिखित तिथि अनुसार कार्यक्रम, चुनाव पदाधिकारी व स्क्रूटनाईजर तय किए गए हैं गये हैं.

  1. नामांकन फार्म की उपलब्धता : 28 अगस्त को चैम्बर भवन से.
  2. प्रत्याशियों का नामांकन : 30 व 31 अगस्त सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक.
  3. नामांकन पत्रों की जांच : 2 सितम्बर को शाम 7 बजे होगी.
  4. योग्य पाये गये उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन : 2 सितम्बर को रात्रि 9 बजे तक.
  5. प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि : 3 सितम्बर शाम 7 बजे तक.
  6. उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन : 3 सितम्बर रात्रि 9 बजे.
  7. रिमोट ई. वोटिंग के लिए साईट खुलने की तिथि व समय : 10 सितम्बर सुबह दस बजे से 12 सितंबर को शाम पांच बजे तकखुली रहेगी.
  8. वार्षिक आमसभा : 13 सितम्बर को पूर्वाह्न 9.30 बजे से चैम्बर भवन में.
  9. मतदान (आवश्यकता होने पर) : 13 सितम्बर को पूर्वाह्न 11.30 बजे से शाम 5 बजे तक.