संजू बनीं अव्वल, सुनीता द्वितीय व रजनी तीसरे स्थान पर
इंदिरा गांधी की जयंती पर तिलक पुस्तकालय में भाषण प्रतियोगिता
जमशेदपुर : बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर ‘मैं भी हूं इंदिरा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन पार्टी के जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह के नेतृत्व में हुआ. प्रतियोगिता के जज के तौर पर कांग्रेस के जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह और ‘मैं इंदिरा बनना चाहती हूं’ पुस्तक की लेखिका सह वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता शामिल हुईं. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व, नेतृत्व और उनके योगदानों से प्रेरित होकर अपने विचार प्रस्तुत किए. जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज में उनकी भागीदारी और भी मजबूत होती है. वहीं बलजीत सिंह बेदी ने अपने संबोधन में महिलाओं को आगे बढऩे और अपनी शक्ति पहचानने का आह्वान किया.
बाद में निर्णायकों ने प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की. इसमें प्रथम-संजू सिन्हा (जुगसलाई प्रखंड उपाध्यक्ष), द्वितीय-सुनीता मिश्रा (जिला महासचिव, महिला कांग्रेस) व तृतीय-रजनी सोखी (एनएसयूआई, जमशेदपुर महिला महाविद्यालय) बनीं. आयोजन में खोगेन चंद्र महतो, रजनीश सिंह, चिन्ना राव, राकेश साहू, प्रताप यादव, हरिराम टुडू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
