श्रावणी मेला में अबतक 53 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जर्लापण ,7.36 करोड़ रु. से अधिक की हुई आमदनीभक्तों ने दान पेटी में डाले चांदी, सोना से लेकर विदेशी मुद्रा भी

राजकीय श्रावणी मेला को लेकर उपायुक्त की चौथी साप्ताहिक प्रेसवार्ता
सर्च न्यूज , सच के साथ : देवघर : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग की सयुंक्त अध्यक्षता में आर एल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में राजकीय श्रावणी मेला, 2025 से संबंधित चौथी साप्ताहिक प्रेसवार्ता की. उपायुक्त ने जानकारी दी कि श्रावणी मेला में 11 जुलाई, 2025 से अबतक कुल 52,95,766 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया. साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 168870 श्रद्धालु शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 5 अगस्त, 2025 तक बाबा मंदिर की कुल आय 7,36,44,295 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है. मंदिर दान काउंटर से चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 816 बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 5,89,10,400 रूपये हैं. विदेश से प्राप्त होने वाले मुद्रा सोना 23 ग्राम, चांदी 878 ग्राम, चांदी का सिक्का 01 पीस एवं 17,235 रूपये नेपाली पैसा शामिल है.
उपायुक्त ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में 11 जुलाई से 5 अगस्त तक कुल 1,98,552 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया, जिनमें से 1,31,819 पुरूष, 57,319 महिलाएँ एवं 9399 बच्चे शामिल हैं. साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 2,03,77,775 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली 953.75 लाख रूपये की प्राप्ति हुई है. इसके अलावे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनायें गऐ हैं, जहां 86,286 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 66066 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया. वहीं विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 58,35,900 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. नगर निगम द्वारा कुल 40,51,200 रूपये का राजस्व का संग्रहण किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी भी मौजूद थे.