Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 17: अजय देवगन की फिल्म का हाल बेहाल, टोटल कमाई जानकर फैंस होंगे निराश

सर्च न्यूज़ सच के साथ – अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ने रिलीज के दिन ही कमजोर शुरुआत की थी और इसके बाद से ही कलेक्शन का ग्राफ लगातार नीचे गिरता चला गया। दो हफ्तों से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अब फिल्म की कमाई लाखों में सिमट चुकी है।
क्लैश बना बड़ी रुकावटरिलीज के समय फिल्म का सामना धड़क 2 से हुआ और कुछ ही दिनों बाद वॉर 2 और कुली जैसी बड़ी फिल्मों की एंट्री ने इसका सफर और कमजोर कर दिया। नतीजा ये रहा कि मूवी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही।
17वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनट्रेड वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 17वें दिन महज 0.24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही मूवी का अब तक का कुल घरेलू कलेक्शन 46.02 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
वहीं, वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म ने 62.84 करोड़ रुपये की कमाई की है।फिल्म का भविष्य अधर मेंवॉर 2 और कुली जैसी फिल्मों के शानदार प्रदर्शन के बीच सन ऑफ सरदार 2 का टिक पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर लगभग खत्म माना जा रहा है।