November 30, 2025

सोसायटी एक्ट में होगा सवर्ण महासंघ का निबंधन

IMG-20251130-WA0004

कदमा थाना कमिटी का जल्द होगा गठन

जमशेदपुर : सवर्ण महासंघ की बैठक गांधी घाट पार्क साकची में समिति के अध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्र से सभी जाति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. परिचय के पश्चात संस्थापक संरक्षक शिव पूजन सिंह ने सदस्यों का स्वागत करते हुए आज के परिवेश में सवर्ण महासंघ की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. बताया कि संस्था के निबंधन की स्वीकृति मिल गई है शीघ्र ही संस्था सोसायटी एक्ट में निबंधित करा लिया जायेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि सभी थाना क्षेत्र में सवर्ण महासंघ की समितियों का गठन किया जायेगा. पहली कमिटी कदमा थाना क्षेत्र में बनाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी अवधेश पाठक ने ली. उनका सहयोग अन्य तीन जातियों के लोग कर रहे हैं. सभी जाति के पन्द्रह पन्द्रह व्यक्तियों यानि 60 लोगों की बैठक इसी सप्ताह भाटिया बस्ती शिव मंदिर के प्रांगण में होगी, जिसमें विधिवत उस क्षेत्र की कमिटी का गठन किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार सिंह ने किया. बैठक में शिव पुजन सिंह, शम्भू नाथ सिंह, सुशील कुमार, अवधेश पाठक, ललन सिंह, मंजू सिंह, ममता सिंह, विनिता मिश्रा, प्रशान्त कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, शिव शंकर पाण्डेय, अजय कुमार सिंह, सन्तोष कुमार लाल, रंजित कुमार श्रीवास्तव, मनोरंजन कुमार सिन्हा, सतीश कुमार सिन्हा, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिन्हा, देव शरण श्रीवास्तव, डा शालीग्राम मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे.