ऑल झारखंड साउंड एंड लाइट कमेटी की विशेष बैठक 10 सितम्बर को

जमशेदपुर। ऑल झारखंड साउंड एंड लाइट कमेटी की विशेष बैठक 10 सितम्बर (बुधवार) को सोनारी राम मंदिर पार्क के सामने दिनेश साह की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में डीजे साउंड, साउंड सिस्टम, लाइट डेकोरेशन और लाइट से जुड़े सभी संचालकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस बैठक में मानगो, कदमा, सोनारी, डीमना, बिस्टुपुर, भालूबासा, सीतारामडेरा, आदित्यपुर, बारीडीह, जुगसलाई, बागबेड़ा, कीताडीह, स्टेशन, करनडीह, सिदगोड़ा, एग्रीको, गोलमुरी, बगुन हातू, बिरसा नगर, भुइयांडीह, बर्मामाइंस, कैरिज कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, मनीफीट, टेल्को, आजाद बस्ती, परसुडीह, साकची, बड़ीगोड़ा, राहरगोड़ा, गोविंदपुर समेत कई इलाकों से साउंड और लाइट संचालक शामिल होंगे।बैठक में साउंड और लाइट संचालन से जुड़े अहम निर्णय लिए जाएंगे।