बिष्टुपुर के श्री धर्म सास्था मंदिर में नाग पंचमी पर विशेष पूजा

जमशेदपुर : नाग पंचमी पर आज बिष्टुपुर के खरकई लिंक रोड स्थित श्री धर्म सास्था मंदिर में श्री काल सर्प दोष निवारण पूजा की गई. महागणपति हवन के साथ पूजा की शुरुआत हुई. तत्पश्चात मंदिर के पुजारी आकाश शर्मा ने सर्प राजा की प्राण प्रतिष्ठा और आवाहन किया. इसके बाद 10 किलो गाय के दूध से सर्प राजा का अभिषेक किया गया और उसके बाद पुण्याह वाचन शुद्धि करण किया गया. अष्टदिक्पाल के लिए आठ कलश और सर्प राजा के लिए बड़े कलश की स्थापना के बाद, नवग्रह पूजा की गई, जिसमें श्री राहु और श्री केतु की विशेष पूजा की गई. तत्पश्चात, अश्लेषा बलि पूजा की गई. महाआरती के बाद मंदिर समिति के सदस्यों ने सैकड़ों भक्तों को प्रसाद वितरित किया. मोहित शर्मा और प्रियांशु शर्मा सहित अन्य मंदिर पुजारियों ने सभी पूजाओं में सहायता की.
इस अवसर पर अध्यक्ष एन राममूर्ति, सचिव बी सुब्रमण्यम, कोषाध्यक्ष ए एस विश्वेश्वरन, संयुक्त सचिव पी श्रीनिवासन, शिव कुमार, वेंकटरमन, प्रदीप और समिति के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.