October 19, 2025

Potka Road : कोवाली में रफ्तार का कहर‚ तीन गायों की मौके पर ही मौत

Oplus_16908288

Oplus_16908288

पोटका (झारखंड) – पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीपोखर बाजार में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक अनियंत्रित गाड़ी ने सड़क किनारे बैठी चार गायों को बेरहमी से कुचल दिया। इस हादसे में तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज पशु चिकित्सक की देखरेख में जारी है।घटना झारखंड ग्रामीण बैंक के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन की रफ्तार बेहद तेज थी और गाड़ी चालक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को देखकर भी गति कम नहीं की। इससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे इंसान हो या जानवर, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और दोषी वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान मौके पर पहुंचे। प्रशासन की मदद से जेसीबी मशीन से मृत गायों के शव हटवाए गए और सड़क को साफ कराया गया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से मृत मवेशियों को पास की जमीन में दफनाया गया।फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर वाहन और चालक की पहचान में जुटी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते नजर आए।