एमजीएम अस्पताल में अत्याधुनिक ऑडियोलॉजी सेंटर की शुरुआत

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑडियोलॉजी सेंटर, फ्री में होगी सुनने की क्षमता की जांच
जमशेदपुर। महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग में जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडियोलॉजी सेंटर की शुरुआत होने जा रही है। यहां अत्याधुनिक ऑडियोमेट्री मशीनों के जरिए सभी उम्र के लोगों की सुनने की क्षमता की जांच पूरी तरह मुफ्त में की जाएगी।
ईएनटी विभाग के डॉक्टर रोहित झा ने बताया कि ऑडियोमेट्री टेस्ट से अलग-अलग पिच और ध्वनियों को सुनने की क्षमता का आकलन किया जाता है, जिससे श्रवण हानि का समय रहते पता लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में तो यह समस्या आम है, लेकिन अब किशोरों और युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है।तेज आवाज में संगीत सुनना, इयरफोन का अत्यधिक इस्तेमाल और शोरगुल वाले वातावरण में लंबे समय तक रहना इसके प्रमुख कारण माने जाते हैं। डॉक्टर झा ने बताया कि बाहर इस जांच की कीमत लगभग 1000 रुपये होती है, जबकि एमजीएम अस्पताल में यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।