October 18, 2025

राजकीय श्रावणी मेला: 21वें दिन बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

devghat-temple

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला के 21 वें दिन बाबा मंदिर में अहले सुबह से श्रद्धालु लगातार सुगम व सुरक्षित जलार्पण कर रहे है.
राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के 21 वें दिन आज बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों के अलावा रुटलाइन में श्रद्धालुओं से पटा दिखाई दे रहा है. आज सुबह 04:15 मिनट से जलार्पण शुरू होते हीं पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से गुंजयमान हो गया. वही बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए श्रद्धालु रात्रि पहर से हीं कतारबद्ध होने लगे थे. साथ ही बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है.