October 18, 2025

कदमा ओल्ड फ़ार्म एरिया में दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन, 89 वर्षों की परंपरा जारी

IMG-20250815-WA0104-2-750x375

जमशेदपुर के कदमा ओल्ड फ़ार्म एरिया में स्थित दुर्गा पूजा समिति ने भव्य पंडाल के निर्माण हेतु भूमि पूजन विधिवत संपन्न किया। वर्ष 1936 में स्थापित इस समिति द्वारा लगातार 89 वर्षों से धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

भूमि पूजन में गणमान्य लोगों की मौजूदगीकार्यक्रम में विशेष अतिथि अजय गुप्ता और मोहित जी के साथ समिति के अध्यक्ष सुदीप्टो मुखर्जी, वरिष्ठ सदस्य देवजीत सरकार और प्रणव बिस्वास मौजूद रहे।

इसके अलावा डिके कर, मृण्मय मुखर्जी, एस. के. ओझा, सौरभ ओझा, सोमनाथ गिरी, प्रांतिक सरकार, सरोज दे, रिपन घोष, संदीपन दत्ता, रंजीत प्रसाद, राजेश, किरण कुमार, रूपम और सैबल चौधरी समेत अन्य सदस्य एवं स्थानीय श्रद्धालु भी उपस्थित हुए।

पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन का संगमसमिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष पंडाल का डिजाइन पारंपरिक कला और आधुनिकता का सुंदर संगम होगा, जिसमें भव्य सजावट और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष झलक देखने को मिलेगी।भूमि पूजन के साथ ही पूरे इलाके में उत्सव का माहौल शुरू हो गया है और श्रद्धालु आगामी महोत्सव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।