सुमित को सैमसंग से मिला बंपर तोहफा, जीती रॉयल एनफील्ड बुलेट
जमशेदपुर : दिवाली के अवसर पर सैमसंग मोबाइल द्वारा चलाए गए कंज्यूमर ऑफर एक उपभोक्ता के लिए खुशियों की बड़ी सौगात लेकर आया. शहर के रहनेवाले सुमित मुखी को इस ऑफर के बंपर प्राइज के रूप में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 प्रदान की गई. सोमवार को साकची के उक्त मोबाइल दुकान में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार उन्हें सौंपा गया.
कार्यक्रम के दौरान सैमसंग जोनल सेल्स मैनेजर संजय सिंह, एरिया बिज़नेस मैनेजर जतिन गुरनानी, एस पी डी स्टेट हेड विवेक आनंद, जोनल मैनेजर कुमार बिशाल मौजूद थे. साथ ही डीलर राजेश अग्रवाल और सैमसंग बिजनेस पार्टनर (एम डी डी जमशेदपुर) सिटी मल्टीटेक प्रा. लि. के प्रोपराइटर शिशिर बंसल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सुमित मुखी को बंपर प्राइज की चाबी सौंपी और उन्हें शुभकामनाएं दीं. सैमसंग के अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष कंज्यूमर ऑफर सितंबर और अक्टूबर 2025 के दौरान 30 दिनों के लिए चलाया गया था. पुरस्कार जीतने वाले सुमित मुखी ने सैमसंग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए दिवाली का सबसे बड़ा उपहार है और वे इस अनुभव को हमेशा याद रखेंगे.
