सोनारी थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का किया पर्दाफाश

जमशेदपुर: खुटाडीह में कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तारजमशेदपुर। सोनारी थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
11 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक मारुति कार (संख्या JH-05-AV-8433) में तीन लोग अवैध शराब और बोतल पैकिंग की सामग्री के साथ खुटाडीह मस्जिद के पास घूम रहे हैं।
सूचना के आधार पर गश्ती दल ने खुटाडीह मस्जिद रोड पर कार को रोककर तलाशी ली। जांच में कार से 246 बोतल थ्री कॉइन व्हिस्की (750 एमएल), 48 बोतल रॉबिनब्लू व्हिस्की (750 एमएल), 56 रॉयल स्टैग के स्टीकर, 53 खाली शराब की बोतलें, 5224 खाली ढक्कन, तीन मोबाइल फोन और वाहन बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सस्ती शराब को महंगे ब्रांड की खाली बोतलों में भरकर सील पैक कर बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साज्जन कुमार गुप्ता (35), अमित कुमार गुप्ता (32) और अमित कुमार साहू (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।