October 22, 2025

कैंसर पीड़ित की जान बचाने को सुनील आनंद ने किया 49वां एसडीपी डोनेट

Screenshot_2025-09-15-19-39-19-66_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जमशेदपुर। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रिलीफ कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद ने एक कैंसर पीड़ित मरीज की मदद के लिए सोमवार को 49वीं बार एसडीपी (Single Donor Platelet) डोनेट किया। उनका ब्लड ग्रुप O Negative है।

सुनील आनंद ने कहा कि यदि किसी को रक्त की आवश्यकता है तो उसे रक्त ही चढ़ाना पड़ता है, किसी अन्य चीज से उसकी जान नहीं बच सकती। इसलिए रक्त बहुत ही बहुमूल्य है, इसे बचाया जाए और जरूरतमंद को दान किया जाए।