October 21, 2025

अर्का जैन यूनिवर्सिटी के ‘नवोत्सव 2025’ में सुरभि सिंह व अमन कुमार ने बिखेरा जलवा, ‘नवरस’ में डीबीएमएस हाई स्कूल चैंपियन

IMG-20250926-WA0060

दो दिवसीय वार्षिक उत्सव में दिखा साहित्य, कला व संस्कृति का संगम, प्रतिभागियों ने किया प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

सर्च न्यूज ,जमशेदपुर : अर्का जैन विश्वविद्यालय का परिसर गुरुवार को अपनी वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘नवोत्सव 2025’ के उल्लास से सराबोर हो उठा। दो दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में कला, संस्कृति, साहित्य और विभिन्न प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों का अद्भुत समागम देखने को मिला, जिसने छात्रों के उत्साह को नई ऊंचाई दी। वहीं यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विभाग की ओर से लिटरेरी फेस्ट 2025 ‘नवरस’ का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागी विद्यार्थियों ने मस्ती और अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन भी किया।

उत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुई, जिसमें टाटा मोटर्स के वरिष्ठ महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट मानव संसाधन) श्री नितिन संसारे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वाणिज्य एवं प्रबंधन विद्यालय की सहायक डीन (स्नातकोत्तर) डॉ. पोम्पी दास सेनगुप्ता ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी और रजिस्ट्रार डॉ. अमित श्रीवास्तव ने छात्रों के उत्साह की जमकर सराहना की। इस दौरान गांधी-शास्त्री जयंती सप्ताह भी मनाया गया।

फैशन शो से लेकर डांडिया तक में प्रतिभागियों ने दिखाया दम

दो दिवसीय ‘नवोत्सव 2025’ में विश्वविद्यालय परिसर नृत्य, संगीत, नाटक, फैशन शो, रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, लघु फिल्म, फोटोग्राफी और वाद-विवाद जैसी 20 से अधिक मंचीय एवं गैर-मंचीय प्रतियोगिताओं से गुलजार रहा। खाने-पीने और खेलों के स्टॉल ने उत्सव को और भी रोचक बना दिया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी

  • फैशन शो : सुरभि सिंह व अमन कुमार
  • रंग-ए-हिना : प्राची जायसवाल
  • फेस पेंटिंग : रितु कुमारी व हरमीत कौर
  • वाद-विवाद : यशस्विनी
  • गायन : सुष्मिता मित्रा
  • डांडिया : बीसीए एवं फार्मेसी विभाग

‘नवरस’ में डीबीएमएस हाई स्कूल ओवरऑल चैम्पियन

‘नवोत्सव’ के साथ ही अरका लिटरेरी क्लब (अंग्रेजी विभाग) द्वारा अरका लिटरेरी फेस्ट-2025 ‘नवरस’ का भी आयोजन किया गया। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी घोष के नेतृत्व में आयोजित इस फेस्ट में जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 400 प्रतिभागियों ने 20 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, डीबीएमएस हाई स्कूल ने ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीता, जबकि एडीएलएस सनशाइन स्कूल रनर-अप घोषित हुआ। अंग्रेजी विभाग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘नवरस’ विषय पर नृत्य-नाटिका विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम का संचालन निश्का तरफदार व आदित्य सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोज कुमार पाठक ने किया। इस आयोजन में अंग्रेज़ी विभाग की डॉ. राजकुमारी घोष, डॉ. रूपा सरकार, डॉ. शाहिन फातमा समेत सभी विभागों के संकाय सदस्यों एवं छात्र प्रतिनिधियों की सराहनीय भूमिका रही।