October 18, 2025

Surendra Singh Elected – सर्वसम्मति से चुने गए सुरेंद्र सिंह‚ गुरु महाराज के सामने की अरदास

Oplus_16908288

Oplus_16908288

जमशेदपुर — गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड प्रबंधक कमेटी की जनरल बॉडी मीटिंग रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अहम बैठक में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह की मौजूदगी में सर्वसम्मति से सरदार सुरेंद्र सिंह को आगामी तीन वर्षों के लिए नया प्रधान चुना गया।

इसी बैठक में सरबजीत सिंह बाउ को भी सर्वसम्मति से एडिटर नियुक्त किया गया।नवनियुक्त प्रधान सुरेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “आप सभी ने जो विश्वास जताकर मुझे यह नई जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उस पर पूरी निष्ठा से खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मैं प्रधान तो बना हूं, लेकिन पुरानी कमेटी के साथ मिलकर ही सामूहिक रूप से काम करता रहूंगा।

चुनाव के बाद मुख्य ग्रंथी ने गुरु महाराज के समक्ष अरदास की और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सरोपा देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने समूह साध संगत का धन्यवाद करते हुए कहा, “आप सभी ने जो एकता और समझदारी का परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ है। आपने सामूहिक निर्णय से जो मिसाल कायम की है, उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है।

बैठक में कई गणमान्य और संगत सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें स्वर्ण सिंह, हरजीत सिंह लाडी, गुरजीत सिंह पिंटू, हरदीप सिंह चनिया, परमजीत सिंह पम्मै, पलविंदर सिंह, कुलवंत सिंह सेमी, सुखवंत सिंह, जितेंद्र सिंह हैप्पी, और अमृतपाल सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे। साथ ही सिख नौजवान सभा एवं सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर, राजवंत कौर, और अमरजीत कौर की भी उपस्थिति रही।बैठक का संचालन इंद्रजीत सिंह वालिया ने किया, जबकि धनबाद ज्ञापन गुरजीत सिंह पिंटू द्वारा प्रस्तुत किया गया।