October 19, 2025

टेल्को थाना क्षेत्र में मंदिर चोरी का खुलासा‚ पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

1000262901-768x463

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र में मंदिरों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासाजमशेदपुर। टेल्को थाना क्षेत्र में हाल में हुई मंदिर चोरी की घटनाओं का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित विशेष छापामार दल ने कार्रवाई करते हुए जादूगोड़ा के डोमजुड़ी निवासी सचिन पात्रो और गदरा के बालीडुंगरी निवासी धर्मनाथ वर्मा को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने नकद 2,335 रुपये और चोरी की गई कई धार्मिक व कीमती वस्तुएं बरामद की हैं। इनमें चांदी का मुकुट, पादुका, पीतल और तांबे के बर्तन, पीतल की घंटी, धूपदानी, तथा 5, 10, 20 और 1 रुपये के सिक्के शामिल हैं।जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को खड़ंगाझार स्थित हनुमान मंदिर और टीओपी के पास श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर से दानपेटी व धार्मिक वस्तुओं की चोरी हुई थी। जांच में सामने आया कि धर्मनाथ वर्मा ने सचिन पात्रो से चोरी का सामान खरीदा था। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में लगातार हो रही मंदिर चोरी की वारदातों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।