October 19, 2025

Tata Bonus Talks – बोनस पर स्पष्टता की मांग‚ यूनियन ने बैलेंस शीट मांगी

Oplus_16908288

Oplus_16908288

जमशेदपुर, 5 अगस्त — टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने सोमवार को अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें वर्ष 2025 के बोनस वितरण, कार्यस्थल पर सुरक्षा और उत्पादन की गुणवत्ता जैसे प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने की, जबकि विषय प्रवेश महामंत्री आर.के. सिंह ने कराया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यूनियन कंपनी प्रबंधन से टाटा मोटर्स की बैलेंस शीट की मांग करेगी ताकि बोनस वार्ता में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। यूनियन का मानना है कि यदि कर्मचारी से संबंधित फैसले तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर लिए जाएं, तो उन्हें उनका वाजिब बोनस मिल सकता है।

यूनियन यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि बोनस केवल मुनाफे के अनुपात में ही नहीं, बल्कि कार्यक्षमता और उत्पादन की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर दिया जाए।बैठक में यह भी तय हुआ कि यूनियन पदाधिकारी कंपनी के विभिन्न डिवीजनों में जाकर मजदूरों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। इस पहल का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता स्तर का वास्तविक मूल्यांकन करना है। यूनियन का मानना है कि प्रत्यक्ष फीडबैक से जहां खामियां उजागर होंगी, वहां तत्काल सुधारात्मक कदम भी उठाए जा सकेंगे।यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आर.के. सिंह ने घोषणा की कि वे स्वयं विभागीय दौरे पर निकलेंगे और हर विभाग में जाकर कर्मचारियों की समस्याओं, अनुभवों और सुझावों को समझेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे यूनियन की रणनीति जमीनी हकीकत पर आधारित होगी और नीतिगत निर्णय अधिक सटीक और प्रभावी बनेंगे।बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि आने वाले दिनों में बोनस, सुरक्षा और गुणवत्ता—इन तीनों पहलुओं पर यूनियन व्यापक रणनीति तैयार करेगी। जरूरत पड़ने पर यूनियन आंदोलनात्मक कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेगी, ताकि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।