Tata Steel – टाटा स्टील में बड़ा बदलाव, ग्लोबल वायर बिजनेस काउंसिल का गठन

सर्च न्यू , सच के साथ जमशेदपुर : टाटा स्टील ने अपने आंतरिक ढांचे में बड़े बदलाव करते हुए ग्लोबल वायर बिजनेस काउंसिल का गठन किया है। इस काउंसिल की चेयरपर्सन नियुक्ति वाइस प्रेसिडेंट, लॉन्ग प्रोडक्ट आशीष अनुपम के रूप में की गई है। इसके साथ ही, बिजनेस एक्सीलेंस व न्यूप्र लॉन्ग प्रोडक्ट को इस काउंसिल का संयोजक बनाया गया है।
अन्य सदस्यों में शामिल हैं:
अक्षय खुल्लर – वीपी, इंजीनियरिंग एवं प्रोजेक्ट्सअनुप
कुमार त्रिवेदी – चीफ, प्रोडक्ट टेक्नोलॉजीअनुराग पांडेय – ईआईसी, ग्लोबल वायर इंडियाकिंकिनी दास – चीफ एचआरबीपी, कम्युनिकेशन फंक्शनमनोज कुमार सवारिया – चीफ बिजनेस फाइनांस, लॉन्ग प्रोडक्टराजीव मंगल – वीपी, सेफ्टी, हेल्थ व सस्टेनेबिलिटीविनीत कुमार शाह – चीफ, लॉन्ग प्रोडक्टराहुल कुमार को बड़ी जिम्मेदारीटाटा स्टील के एरिया मैनेजर सोसाइटीज राहुल कुमार को कृपाल सिंह की जगह 8 प्रमुख संस्थाओं में सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
इनमें शामिल हैं: आर्देशायर दलाल मेमोरियल अस्पतालबाल विहारसेंटर फॉर हीयरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रेनकांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पतालस्कूल ऑफ होपटाटा रिलीफ कमेटीटाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटीइसके साथ ही, उन्हें टाटा स्टील जनरल ऑफिस रिक्रिएशन क्लब का संयुक्त मानद सचिव भी बनाया गया है।