‘टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन’ 30 को, जेआरडी से होगा शुरु
टी-शर्ट के साथ सभी श्रेणियों के रुट मैप का अनावरण
जमशेदपुर : टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग क ओर से 10वां टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन का आयोजन आगामी 30 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोटर््स कांपलेक्स में होगा. विभाग ने बुधवार को आधिकारिक टी-शर्ट के साथ सभी श्रेणियों-21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी रन के रूट मैप का अनावरण किया. कार्यक्रम में टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुंदरामम और चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी मौजूद थे. दोनों अधिकारियों ने बताया कि जमशेदपुर हाफ मैराथन अब शहर के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, स्पोर्ट्स कल्चर और सामुदायिक एकजुटता का महत्वपूर्ण प्रतीक बन गया है.
उन्होंने बताया कि गत 15 नवंबर को आयोजित ‘शी-रन’ में शहर की 50 महिला धावकों ने जोश के साथ भाग लिया, जिसे खेलों में महिलाओं की समावेशी भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है. साथ ही 19 नवंबर को हाई परफॉर्मेंस सेंटर की स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. विभा आचार्य ने प्रतिभागियों के लिए विशेष पोषण एवं जलपान सत्र आयोजित किया, जिसमें सभी को रेस से पहले और रेस के दिन की तैयारी के वैज्ञानिक तरीके बताए गए. इस वर्ष मैराथन की थीम ‘दिल से दौड़ फॉर जमशेदपुर’ है. आयोजन समिति ने बताया कि इस बार कुल 9.2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि तय की गई है, जिसके तहत सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा.
