October 19, 2025

टाटा के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शंकर झा बने एसीएमविभागीय प्रमोशन परीक्षा में मिली सफलता

IMG-20250821-WA0070

सर्च न्यूज , सच के साथ :जमशेदपुर, 21 अगस्त : टाटानगर स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीसीआई) शंकर कुमार झा ने और एक उपलब्धि हासिल की है. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन द्वारा आयोजित विभागीय प्रमोशन परीक्षा (डीपीसी) में सफलता प्राप्त कर उन्होंने सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) पद पर पदोन्नति प्राप्त की है. गुरुवार को दक्षिण पूर्व जोन की ओर से परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें शंकर कुमार झा समेत पांच रेलकर्मी सफल रहे. इसके बाद विभागीय साक्षात्कार में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उनका चयन एसीएम पद के लिए किया गया. शंकर झा के अलावे चक्रधरपुर रेल डिवीजन के राउरकेला के सीटीआई जगन्नाथ हेम्ब्रम, चक्रधरपुर के सीसीआई तपन कुमार मंडल, सिनी के कमर्शियल इंसटेक्टर आकाश मुखी, आद्रा रेल डिवीजन के सीसीआई अभिजीत विश्वास और हटिया के सीसीआई हिमांशु शेखर ने भी यह परीक्षा पास की है.
ज्ञात हो कि उक्त परीक्षा का आयोजन बीते 4 जून को रांची में आयोजित हुआ था, जिसमें चक्रधरपुर, रांची, आद्रा और खडग़पुर मंडल से बड़ी संख्या में रेलकर्मी शामिल हुए थे. प्रतिस्पर्धा कठिन होने के बावजूद शंकर झा ने अपनी मेहनत और अनुभव के दम पर यह सफलता हासिल की. शंकर कुमार झा की पदोन्नति से न केवल टाटानगर स्टेशन का गौरव बढ़ा है, बल्कि पूरे चक्रधरपुर मंडल के लिए यह प्रेरणादायक उपलब्धि साबित हुई है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी टाटानगर स्टेशन से दो मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इसी विभागीय परीक्षा के माध्यम से एसीएम बन चुके हैं. शंकर झा के चयन से यह तीसरा मौका है जब टाटानगर के किसी सीसीआई ने एसीएम का पद हासिल किया है. स्थानीय रेलवे कर्मचारियों और संगठनों ने भी शंकर झा की सफलता पर खुशी जाहिर की है.