October 17, 2025

केरल पब्लिक स्कूल, रायरंगपुर में शिक्षक दिवस और ओणम उत्सव का भव्य आयोजन

Screenshot_2025-09-09-20-06-12-38_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7


रायरंगपुर। केरल पब्लिक स्कूल, रायरंगपुर में मंगलवार को शिक्षक दिवस एवं ओणम उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोषी राम ने किया।
शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चार से हुई। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षा गीतांजलि त्रिपाठी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और आदर्शों पर प्रेरक संबोधन दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत नायर और पूरी केपीएस प्रबंधन टीम के मार्गदर्शन में हुए आयोजन में एसपीएल राघव धनधानिया ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष साकरो टुडू, विश्वरंजन ज्योतिषी, चक्रधर महानत, तिवारी मोहंती, देबानंद झा, निर्मल बेहरा, गुरविंदर, मिनाती, रीता, अंजलि, बुलू, अंबेशा बाला, राजवीर, आयुष साहू समेत पूरा केपीएस परिवार उपस्थित रहा और सहयोग दिया।