टीम पीएसएफ ने खुशहाली पैक के साथ वितरित किया राशन
कोराडक़ोचा के ग्रामीणों के चेहरे पर खिली मुस्कान
जमशेदपुर : प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (टीम पीएसएफ) इस वर्ष अपना स्थापना दिवस पोटका के बीहड़ जंगल के बीच बसे और सुविधा से वंचित कोराडक़ोचा गांव को समर्पित करते हुए रविवार को संस्था के 30 सदस्य गांव में रहनेवाले सबर परिवारों के साथ कुल 34 जरूरतमंद परिवार के बीच सुखा राशन सामग्री, जरूरत के कपड़े, चिकित्सिय सुविधा के लिए जरूरी, एमरजेंसी फास्ट एड बॉक्स, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक वजऩ मापने की मशीन, प्रति परिवार खुशियाली पैक में साड़ी, धोती, ब्रेड, बिस्किट, भुजा, जूस, कॉपी, पेंसिल, रबर वितरित की गई.
उपरोक्त सामग्री मिलने के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही थी. सभी ने एक स्वर में पूरी टीम का आभार जताया. गांव के प्रधान को मेडिकल कीट, जरूरी दवाई भी सौंपी गयी. साथ ही यह भी बताया गया कि किसी को भी दवा बगैर चिकित्सिय परामर्श के नहीं देना है.
टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने बताया कि पिछले दिनों उक्त गांव की दयनीय स्थिति सामने आई थी. इसके बाद ही टीम ने यह संकल्प लिया था कि इस गांव के और ग्रामीणों के विकास में अपना हाथ आगे बढ़ाएगी. इस कार्य में बीएसएसआर यूनियन जमशेदपुर चैप्टर का भी सहयोग मिला. मौके पर अरिजीत सरकार के साथ डी पी दास, भास्कर कुंडू, निखिल मंडल, बासुदेव दास, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी, रवि शंकर, कुमारेस हाजरा, सौरभ चटर्जी, दीप सेन, देवनाथ सिंह, किशोर साहू, दीपांकर सेनगुप्ता, विकास श्रीवास्तव, राजीव दुबे कुणाल, आकाश कुमार, गांव के प्रधान गोपाल सरदार, युधिष्ठिर गोराई, अरुप मंडल आदि मौजूद रहे.
