October 19, 2025

Tejashwi vs Nitish : सदन में गरमाया माहौल‚ ‘बाप’ शब्द से बिगड़े सियासी बोल

Oplus_16908288

Oplus_16908288

Tejashwi vs Nitish : पटना- बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में असाधारण हंगामा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया को लेकर बहस के बीच माहौल उस समय और अधिक तनावपूर्ण हो गया जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेन्द्र ने गुस्से में कहा – “यह सदन किसी के बाप का नहीं है।” इस कथन पर भाजपा और जदयू के विधायकों ने तीव्र आपत्ति जताई।इस टिप्पणी को लेकर सदन के स्पीकर नंद किशोर यादव नाराज़ हो गए और भाई वीरेन्द्र से माफी मांगने की मांग की। लेकिन जब माफी नहीं दी गई, तो स्पीकर ने नाराज़ होकर विधानसभा की कार्यवाही बीच में छोड़ दी। इस घटनाक्रम ने न केवल सदन की गरिमा पर सवाल खड़े किए, बल्कि विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जारी खींचतान को भी और बढ़ा दिया।पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब तेजस्वी यादव ने SIR प्रक्रिया को गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए मुश्किल बताकर सरकार पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब में कहा कि “तुम्हारे बाप के ज़माने में क्या होता था?, जिससे बहस और तीखी हो गई। इसके बाद भाई वीरेन्द्र ने प्रतिक्रिया स्वरूप ‘बाप’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए विवादित टिप्पणी कर दी।इस टिप्पणी को लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन में विरोध जताते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा के खिलाफ है। वहीं, RJD के नेता तेजस्वी यादव इस पूरे विवाद के दौरान असहज दिखाई दिए और स्थिति को संभालने की कोशिश करते रहे।