बिहार में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर दो वोटर कार्ड होने का आरोप, तेजस्वी यादव ने FIR की मांग की

पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो वोटर कार्ड होने का गंभीर आरोप लगाया।तेजस्वी ने दावा किया कि विजय सिन्हा का नाम लखीसराय और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है, और दोनों जगह उनकी उम्र अलग-अलग लिखी गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह जानबूझकर किया गया संशोधन हो सकता है, जो चुनावी अपराध की श्रेणी में आता है।राजद नेता ने सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की। साथ ही सवाल उठाया कि यदि यह गलती सिन्हा ने नहीं की, तो बीएलओ ने अपने आप नाम कैसे दर्ज कर दिया? उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाता सूची में इन विसंगतियों पर तत्काल स्पष्टीकरण देने की अपील की।