दिल्ली में ठक-ठक गैंग ने IPS अधिकारी को बनाया शिकार, 95 हजार और लैपटॉप लूटे

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठक-ठक गैंग ने एक सीनियर आईपीएस अधिकारी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। झारखंड कैडर के यह अधिकारी वर्तमान में एनआईए में तैनात हैं और सादे कपड़ों में निजी कार से घर लौट रहे थे।
बुराड़ी फ्लाइओवर पर एक बाइक सवार ने कार से तेल रिसने की बात कहकर वाहन रुकवाया। इसी दौरान दो अन्य बाइक सवार पहुंचे और अधिकारी का बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में 95 हजार रुपये नकद और एक लैपटॉप था।
घटना के कुछ मिनटों बाद लुटेरे लौटे और बैग को फ्लाइओवर के दूसरी ओर छोड़ गए, लेकिन रुपये गायब थे। अधिकारी को मामूली चोटें आईं और बाद में उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
दिल्ली में सक्रिय ठक-ठक गिरोह ध्यान भटकाकर रोड लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।