October 17, 2025

प्रशासन हर पल आपके सहयोग को तैयार ,बिना संकोच सुझाव दें और अपनी कर्तव्य के प्रति सजग रहें : उपायुक्त ,आगामी दुर्गा पूजा को लेकर केंद्रीय शांति समिति की अहम बैठक संपन्न

IMG-20250915-WA0044

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर: आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर केंद्रीय शांति समिति की एक अहम बैठक सिदगोड़ा टाउन हॉल में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
कार्यक्रम में जिला एस एस पी श्री पीयूष पांडेय , ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ,जिले के तमाम डीएसपी और सभी थाना प्रभारी के साथ साथ जिले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।

बैठक में मुख्य रूप से सफाई पेयजल की व्यवस्था , लाइटिंग , घाट की मरम्मत , ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था करने के लिए केंद्रीय शांति समिति के विभिन्न सदस्यों ने प्रशासन से मांग रखी ।

आपके हर सुझाव पर हम कार्य करेंगे : उपायुक्त

उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि प्रशासन को आम जनता का सहयोग चाहिए और बेझिझक होकर अपना सुझाव प्रशासन को दें हम हर एक सुझाव पर कार्य करेंगे । उपायुक्त ने अच्छे से दुर्गा पूजा मनाने और जनता से अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार होने की अपील की ।

सोशल मीडिया में भ्रामक चीजें न फैलाएं : एस एस पी
जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने सभी दुर्गा पूजा पंडाल को सीसीटीवी कैमरा और अग्निशामक यंत्र को पंडाल में अवश्य रखने का आग्रह किया ।

कार्यक्रम में सभी शांति समिति के सदस्य , दुर्गा पूजा पंडाल के पदाधिकारीगण और शहर के प्रतिष्ठित सामसेवी उपलब्ध रहे ।