October 18, 2025

“झारखंड के जननायक, हम सभी के मार्गदर्शक और JMM के संस्थापक दिशोमगुरु शिबू सोरेन जी का निधन अपूर्ण क्षति है ” अरुण सिंह राजा

IMG-20250804-WA0037

सर्च न्यूज : सच के साथ: जमशेदपुर

बाबा का इलाज दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में पिछले कई दिनों से चल रहा था और वह लगातार बीमार चल रहे थे. झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ट्वीट कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी है. गुरुजी बाबा शिबू सोरेन झारखंड अलग राज्य के जननायक हैं और उन्होंने ही अपने संघर्ष से झारखंड अलग राज्य का गठन किया था. बाबा शिबू सोरेन का निधन के बाद झारखंड आंदोलन के एक बड़े युग का समापन हो गया है. शिबू सोरेन अभी राज्यसभा सांसद थे.क़रीब 81 वर्ष के बाबा शिबू सोरेन जी ने झारखंड अलग राज्य के गठन को लेकर अन्य लोगों के साथ मिलकर गठित किया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके बेटे हैं और उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज गुरूजी हमें छोड़कर चले गए हैं और अब वह खुद शून्य हो गए हैं. जब उनके निधन की खबर आई तब उनके पुत्र और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत पूरा परिवार उनके साथ है । ईश्वर झारखंड के जनक बाबा की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
ईधर रामदास सोरेन दादा भी ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
उदास हूँ और हताश भी मन और दिल दोनों दिशाहीन हैं।

ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ हम सबको यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे और इन चुनौतियों से लड़ने का हिम्मत दे । ऊँ शांति।