राहुल गांधी चाईबासा कोर्ट में हुए पेश‚ भाजपा नेता ने लगाया मानहानि का आरोप ,2018 का है मामला

चाईबासा: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। यह पेशी वर्ष 2018 में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दिए गए एक कथित आपत्तिजनक बयान से संबंधित मानहानि मामले में हो रही है।मामले की शुरुआत भाजपा नेता प्रताप कुमार कटियार द्वारा दायर एक परिवाद पत्र से हुई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी की टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
इस परिवाद पत्र के आधार पर झारखंड हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से चाईबासा कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया था।राहुल गांधी की कोर्ट में पेशी के दौरान चाईबासा में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही। कोर्ट परिसर के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे और कांग्रेस समर्थकों की बड़ी भीड़ भी देखने को मिली।
गौरतलब है कि राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री गुरुजी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने रांची पहुंचे थे। रांची से ही वे चाईबासा पहुंचे और निर्धारित समय पर कोर्ट में पेश हुए। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों की बात सुनी और अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की।
यह मामला एक बार फिर से राजनीतिक बयानबाजी और संवैधानिक मर्यादाओं के बीच संतुलन पर बहस को हवा देता नजर आ रहा है, जिसमें नेताओं के सार्वजनिक वक्तव्यों की कानूनी और सामाजिक जिम्मेदारी का मुद्दा केंद्र में है।