October 18, 2025

दरिदा एवं लेढिड़ुमर का अतिक्रमण सरकार 8 सितंबर तक हटा लेगीसरयू की चेतावनी : ऐसा न हुआ तो विस में दर्ज कराएंगे अवमानना का मामला

IMG-20250828-WA0023

जमशेदपुर, 28 अगस्त : धनबाद जिला के बाघमारा के मौजा दरिदा एवं लेढिड़ुमर की भूमि पर खड़ी चाहरदीवारी को सरकार हटाएगी. विधानसभा में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के गैर सरकारी संकल्प के बारे में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दीपक बिरूआ ने सदन को आश्वस्त किया कि इस मामले में अतिक्रमण (वाद संख्या-7/2024-25) में अतिक्रमण की गई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश पारित किया गया है.
मंत्री ने बताया कि अंचल कार्यालय बाघमारा द्वारा अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु आगामी माह की 8 तारीख निर्धारित की गई है और इसके लिए मजिस्ट्रेट तथा सशस्त्र पुलिस बल (महिला बल सहित) की प्रतिनियुक्ति करने हेतु अनुमंडल अधिकारी, धनबाद से कहा गया है. निर्धारित तिथि को प्रश्नगत भूमि से अतिक्रमण मुक्त करते हुए अंतिम प्रतिवेदन समर्पित कर दिया जाएगा. इस जवाब पर सरयू राय ने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया कि सरकार 8 सितम्बर, 2025 को अतिक्रमण के लिए खड़ी की गई चाहरदीवारी को तोड़ देगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे बाघमारा के अंचल अधिकारी, धनबाद के अनुमंडल अधिकारी एवं धनबाद के उपायुक्त के विरूद्ध विधानसभा में अवमानना का मामला दर्ज कराएंगे.