फोन पर विवाद के बाद पुल से कूदी युवती, तलाश जारी

सर्च न्यू सच के साथ : जमशेदपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी डोबो पुल पर एक युवती ने अपने प्रेमी से फोन पर हुए झगड़े के बाद नदी में छलांग लगा दी। युवती की पहचान बारीडीह निवासी सुमित्रा प्रमाणिक के रूप में हुई है, जो बिष्टुपुर के एक पीजी में रहती थी और एक मॉल में काम करती थी।
क्या था मामला?
– सुमित्रा अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी, जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया।- अचानक, सुमित्रा ने पुल से नीचे छलांग लगा दी, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।- पुलिस ने तुरंत स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद से नदी में सुमित्रा की तलाश शुरू कर दी है।
तलाशी अभियान में परेशानी- जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव काफी तेज है, जिससे गोताखोरों को सुमित्रा को तलाश करने में काफी परेशानी हो रही है।- पुलिस ने सुमित्रा के परिवार वालों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है और वे अस्पताल व थाने में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।पुलिस सुमित्रा के मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है और उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है । सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस सुमित्रा की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।