झारखंड के मसीहा को अंतिम विदाई देने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली, 5 अगस्त — झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे और दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।दोनों वरिष्ठ नेताओं ने शिबू सोरेन के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि यह न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

राहुल गांधी visibly भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि “शिबू सोरेन जैसे नेता दुर्लभ होते हैं जिन्होंने आदिवासी अस्मिता, अधिकारों और न्याय के लिए जीवनभर संघर्ष किया।”कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने उन्हें “देश के लोकतांत्रिक और सामाजिक आंदोलनों का प्रतीक” बताया और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सभी राजनीतिक दलों के लिए प्रेरणा थे।

उन्होंने जेएमएम के साथ पुराने संबंधों को भी स्मरण किया और कहा कि शिबू सोरेन का जाना एक युग का अंत है।गंगाराम अस्पताल के बाहर इस दौरान कई अन्य राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचे और दिशोम गुरु को अंतिम विदाई दी। अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त की गई थी और सभी श्रद्धांजलि कार्यक्रम सादगी और गरिमा के साथ संपन्न हुए।
