October 19, 2025

श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति, मानगो के नई कार्यकारिणी समिति ने एकजुट होकर समाज का आगे बढ़ाने और समाज के लोगों की चौमुखी विकास करने का लिया प्रण

IMG20250817134700

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर

मानगो में श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति की बैठक होटल लौगइन, नेशनल हाईवे 33 में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य संरक्षक श्री विश्व प्रकाश श्रीवास्तव और अध्यक्ष श्री राम आधार प्रसाद श्रीवास्तव एवं कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि समिति ने पुरानी समिति को भंग करते हुए नई समिति का पुनर्गठन किया और एक आंतरिक समिति का भी गठन किया। नई समिति में तीन नए प्रकोष्ठों का गठन किया गया है, जिनमें महिला प्रकोष्ठ का गठन पहले ही कर दिया गया है और जल्द ही विधि प्रकोष्ठ और चिकित्सा प्रकोष्ठ का भी गठन किया जाएगा।

नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने अपनी सहमति देते हुए अपना प्रभार ग्रहण किया। समिति के सदस्यों ने पूजन को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। मीटिंग में उपस्थित सभी ने कायस्थ समाज को एकजुट करने एवं और मजबूत करने का प्रण लिया।
महासचिव संजय वर्मा जी ने समाज में सभी को एक दूसरे में सुख दुख का भागी बनने और एक दूसरे को हर तरह की सहायता प्रदान करने की अपील की।
नई समिति के लगभग 40 – 45 सदस्य बैठक में उपस्थित रहे और चित्रगुप्त पूजा की तैयारियों की चर्चा की ।
और साथ ही नई कार्यकारिणी समिति की सूची भी जारी की गई है ….