October 19, 2025

विधायक मंगक कालिंदी को बहनों ने बांधी राखीबहनों की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहने का वादा

IMG-20250809-WA0004

जमशेदपुर : रक्षाबंधन के अवसर पर आज शनिवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी को विधानसभा क्षेत्र की बहनों ने बांधी राखी. तिलोपमा कालिंदी, सारथी सिंह, काजल मिश्रा, ज्योति शर्मा, बबिता करवा, नीलू देवी, पुष्पा शर्मा, ममता गोप, मीणा देवी, कल्पना महतो, कविता महतो, गायत्री महतो, शांति देवी, कविता दास आदि अन्य बहनों ने विधायक मंगल कालिंदी को तिलक, आरती और मिठाई के साथ राखी बांधी. उन्होंने विधायक के दीर्घायु और सफलता की कामना की.विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि रक्षाबंधन केवल राखी का त्योहार नहीं है, यह सुरक्षा, सम्मान, भरोसा और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है. उन्होंने बहनों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.