प्रोजेक्ट कन्या उवि माचा की छात्राओं ने दिखाया देश भक्ति का दम

सर्च न्यूज , सच के साथ :
पटमदा| प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा पटमदा में स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को रंगोली बनाओ, भाषण, वाद-विवाद, देशभक्ति गीत, कविता पाठ व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान हर घर-घर तिरंगा रैली निकालकर पूरे पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका डॉ प्रियंका झा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। नृत्य प्रतियोगिता में सुजाता गोप व साथी दत्त को प्रथम पुरस्कार, भाषण प्रतियोगिता में गुलाबी व जूही और नारा लगाओ-स्लोगन लिखो प्रतियोगिता में रितिका महतो विजेता बनी। कार्यक्रम का संचालन रानी महतो एवं एसएमसी अध्यक्ष रूप महतो तथा बाल संसद की रितिका महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर कुमारी पूनम सिंह, अरविंद कुमार, धनंजय कुमार, अजीत सिंह सरदार, मानिक चंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।