स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर, प्रशासन ने दिए सतर्क रहने का सलाह

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर
जिला प्रशासन ने आम जनता से नदी के जल स्तर डेंजर लेवल से ऊपर होने के कारण सतर्क रहने की अपील की है । उपायुक्त के X ट्विटर के माध्यम से सूचना देते हुए अपील की है ।
स्वर्णरेखा नदी (मानगो पुल )
डेंजर लेवल- 121.50 मीटर
वर्तमान लेवल – 122.48 मीटर
खरकई नदी (आदित्यपुर पुल )
डेंजर लेवल – 129 मीटर
वर्तमान स्तर – 131.60 मीटर